रेनबो स्कूल में होनहारों को सर्टिफिकेट-मेडल

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

नगरोटा बगवां  – रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में गुरुवार को आविष्कार व माइंडग्रांइड के सौजन्य से एकदिवसीय इंटरनेशनल रोबोट्रोनिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल (शिमला, चंबा, मंडी व रोहडू) की 31 टीमों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में टीमों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था। इन सब टीमों के लिए बौट ओलंपिक्स गेम्स, थीम दिया गया था। जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने कार्य को चार मिनट में पूरा करना था। प्रतिभागियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए जूनियर वर्ग में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के शिवम कुमार, अंशुल कुमार ने शार्प स्टेकी में प्रथम, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के आदृत पराशर, हर्षिता कौंडल व श्रेया राणा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी (चंबा) के राघव सिंह, रोबिन कुमार, मोहित मेहरा व राकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिडल वर्ग में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के नितिन चौहान, अपूर्वा कुमारी, अस्मिता जम्वाल व शीना चौधरी ने प्रथम, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के अदित्य चौहान, सुशांत मुक्ता, हर्षुल जग्गी ने दूसरा व भारती वर्मा, पूर्व सयाल व आर्यन चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की शिवांगी गुलेरिया, दिव्यांश कुमार व अक्षिता वर्मा ने प्रथम, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के निपुण शर्मा, केतव सोढी व अक्षत राणा ने द्वितीय व स्प्रिंग डेल स्कूल रामपुर के धीरज, लक्ष्य, योगश्वर मेहता व निखिल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्य के समापन में राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां के डायरेक्टर डीपी तिवारी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि  द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए गए। स्कूल के अकादमिक हैड मनोहर लाल मेहता  ने मुख्यातिथि, आविष्कार व माइंडग्रांइड टीम, विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों, शिक्षकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App