रेहड़ी-फड़ी वालों पर चला प्रशासन का डंडा

By: Nov 20th, 2019 12:30 am

 सोलन शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों पर नगर परिषद ने की कार्रवाई, कई जगहों पर बाहर पड़े सामान को किया जब्त

सोलन –सोलन शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों पर नगर परिषद का डंडा चला है। करीब साढ़े बारह बजे नगर परिषद की टीम ने शहर में कार्रवाई करते हुए दुकानदारों का सामान जब्त किया है। टीम ने यह कार्रवाई शहर के पुराने बस स्टैंड से शुरू कर मालरोड व पुराने उपायुक्त चौक तक की है। इस दौरान कई लोगों को नगर परिषद द्वारा दुकान की सीमा तक ही सामान रखने की हिदायत दी है। जानकारी के अनुसार शहर में अतिक्रमण कर बैठे लोगों पर लगाम कसने के लिए मुहिम चलाई जाती है। इसी मुहिम के तहत मंगलवार को भी टीम ने कार्रवाई की। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने जल्दबाजी में सामान समेटना शुरू कर दिया। कई जगह बाहर पड़े सामान को जब्त कर लिया गया। गौरतलब हो कि शहर में बीते दिनों मुख्य बाजार में अतिक्रमण को हटाया गया था। इस दौरान भी टीम ने तीन जगहों से सामान जब्त किया था। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम की नोंक-झोंक भी हुई थी।  इससे पहले भी फेस्टिवल सीजन में नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान अपनी मनमानी कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में भी लिया था, हालांकि कार्रवाई पूरी होने के बाद व्यक्ति को छोड़ दिया गया था। इस दौरान दुकानदारों को नगर परिषद द्वारा अपनी जगह में सीमित रहने की हिदायत दी जाती है। लेकिन दुकानदार इन नियमों की अवहेलना कर बाहर तक सामान लगा देते है। इसके चलते लोगों को चलने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही माल रोड सहित मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग का वाहन क्रॉस होने में निर्धारित समय से अधिक समय लग जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App