रोल प्ले में हमीरपुर ने पाया पहला स्थान

By: Nov 14th, 2019 12:01 am

सोलन – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डिडवीं स्कूल की यह टीम अब तीन से छह दिसंबर तक दिल्ली में एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। परिषद के जनसंख्या शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के दस जिलों से आई टीमों ने भाग लिया। टीमों ने मादक पदार्थों का प्रचलन, इंटरनेट का गलत इस्तमाल व चाइल्ड एब्यूसिंग जैसी सामाजिक बुराइयों पर अपने अभिनय के माध्यम से जोरदार प्रहार किया। एससीईआरटी सोलन के सभागार में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी दस जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य  किशोरों में उमंगों व चुनौतियों का सामना करने के लिए जीवन कौशलों का विकास करना है। परियोजना समन्वयक डा. हेमराज शर्मा ने कहा कि पहले यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई। इसके बाद जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। सभी टीमों ने अलग-अलग विषयवस्तु व स्थितियों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। डा. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में डिडवीं स्कूल ने प्रथम स्थान, शिमला के ढली ने द्वितीय और सिरमौर के जमटा स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 500 रुपए (प्रति छात्र), उपविजेता टीम को 300 रुपए और तृतीय स्थान पर रही टीम को 200 रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App