रोहड़ू के आशीष ठाकुर के अभिनय ने किया कायल

By: Nov 12th, 2019 12:29 am

कांगड़ा में आयोजित युवा उत्सव में राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय व इंजीनियरिंग के 20 संस्थानों ने लिया भाग

रोहडू –समाला अणु में स्थित राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू के छात्र-छात्रों ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित युवा उत्सव-2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पांच नवंबर से सात नवंबर तक आयोजित यह युवा उत्सव लॉरिएट कालेज ऑफ  फार्मेसी कथोग-ज्वालामुखी कांगड़ा में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय युवा उत्सव में लगभग 20 संस्थान जिसमें कि फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट महाविद्यालयों के छात्र-छात्रों ने भाग लिया और 50 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस युवा उत्सव में समूह नृत्य, सोलो प्रस्तुति तथा थीम एवं फ्री स्टाइल आधारित प्रस्तुतियां रहीं। जिसमें कि राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया और द्वितीय वर्ष कि छात्रा समृद्धि रावत ने सोलो प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार हासिल किया और थीम एवं फ्री स्टाइल आधारित प्रस्तुति में तृतीय वर्ष के छात्र आशीष ठाकुर व प्रथम वर्ष कि छात्रा शीतल ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। युवा उत्सव एवं मीडिया प्रभारी रनीव ठाकुर ने कहा कि यह एक गर्व का विषय है और हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्रों का युवा उत्सव में सराहनीय प्रदर्शन रहता है। पिछले युवा उत्सव में भी हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने तीन पुरस्कार हासिल किए। जिसमें कि सोलो में प्रथम, थीम आधारित में द्वितीय एवं समूह नृत्य में तृतीय पुरस्कार शामिल था। महाविद्यालय ने सोलो में निरंतर दो बार प्रथम पुरस्कार व थीम एवं फ्री स्टाइल आधारित में आशीष ठाकुर एवं टीम ने निरंतर तीन बार द्वितीय पुरस्कार हासिल कर हैट्रिक लगाई है। निदेशक, प्रधानाचार्य डा. विवेक शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियां भी अत्यधिक जरुरी है। इस तरह कि गतिविधियों से विद्यार्थियों का अग्रिम विकास होता है तथा महाविद्यालय विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कोशिश कर रहा है और सभी छात्र-छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालेज के स्टाफ  से सहायक आचार्य हरीश वर्मा, संधीरा देवी, देविंदर सिंह प्रेमी, भगत राम नेगी, चंपा, सुशील, विनोद, सुमन लता, हरी सिंह, राधेश, बलवंत, सतपाल, प्रमोद व सुमन इत्यादि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App