रोहतांग में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बंद

By: Nov 3rd, 2019 8:11 pm

शिमला- हिमाचल में रविवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले तीन दिनों से चोटियों पर रूक रूक कर बर्फबारी हुई । मिली जानकारी के मुताबिक आज रोहतांग दर्रे में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। जिससे मनाली-केलांग-लेह मार्ग बंद हो गया है। कुल्लू जिला प्रशासन ने एहतियातन सफर न करने की हिदायत दी है। राज्य के चंबा के जनजातीय इलाके पांगी और भरमौर, बारालाचा, कुंजुम पास, में भी ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मौसम साफ रहेगा। छह सात और आठ नवम्बर को बारिश होगी। मनाली में दो मिलीमीटर बारिश हुई जबकि कल्पा में हल्की बारिश होने से ठण्ड बढ़ गई है। आज राजधानी में धूप छांव का खेल जारी रहा। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई जबकि अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक इजाफा हुआ। राजधानी में अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री, सुंदरनगर 25.7 डिग्री, भुंतर 25.4 डिग्री, कल्पा 16.0 डिग्री, धर्मशाला 21.8 डिग्री, उना 29.2 डिग्री, नाहन 24.8 डिग्री, केलांग 10.0 डिग्री, सोलन 25.2 डिग्री, मनाली 15.4 डिग्री, कांगडा 24.0 डिग्री, मंडी 25.4 डिग्री, बिलासपुर 27.5 डिग्री, हमीरपुर 27.3 डिग्री, चंबा 20.0 डिग्री, डलहौजी 12.5 डिग्री और कुफरी 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App