लॉजिक टेस्टिंग में मनदीप-नेहा फर्स्ट

By: Nov 3rd, 2019 12:01 am

जालंधर। एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कैंपस में लॉजिक टेस्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता इंस्टीच्यूट के आईटी क्लब द्वारा करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को अपने सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट स्किल प्रयोग करते हुए एक प्रोग्राम बनाना था। इस दौरान एमसीए, बीसीए और बीटेक के सारे विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। एमसीए के पांचवें सेमेस्टर के छात्र मनदीप सिंह और नेहा ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, इसी कक्षा के रंगेश और सर्बजीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रोहित वर्मा और दलजीत सिंह, जोकि स्कूल ऑफ आईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं, ने इस प्रतियोगिता में बतौर जज की भूमिका का निर्वाहन किया। इस मौके पर डा. राजेश बग्गा (डायरेक्टर) ने छात्रों को उनकी शानदार परफॉर्मेंस पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App