ल्यूमिनस उद्योग ने छात्राओं को बांटी छात्रवृत्तियां

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

बद्दी –ल्यूमिनस उद्योग द्वारा चलाए जा रहे ल्यूमिनस उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ व एएसपी बद्दी एनके शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। एएसपी एनके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद छात्राओं की शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य के लिए ल्यूमिनस द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अन्य उद्योगों को भी ऐसे पुनीत कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। उदयन केयर के सीओ अरुण कुमार व एसोसिएट डायरेक्टर मोहम्मद फाहिम खान ने बताया कि ल्यूमिनेस जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान करती है। छात्रवृति के हासिल करने के लिए बच्चों को चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। उदयन केयर की संचालक अर्चना व कमला ने बताया कि इस मौके पर मीनाक्षी, लवली, कोमल, शीतल, आफिया, नरगिस, गयांति, नीशा, जया, मुस्कान, अंजली, आकृति, चंद्रकला, महक, तरूणा समेत अन्य छात्राओं को छात्रवृतियां प्रदान की गईं। इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ के साथ एएसपी बद्दी एनके शर्मा, उदयन केयर के सीओ अरूण कुमार, मोहम्मद फाहिम, प्लांट हैड नरेंद्र खन्ना, एचआर हैड पुनीत कुमार व प्रिंयका शर्मा, देवोलिना,  राहुल कुमार, अर्चना, कमला, बलदेव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App