वक्त पर पूरे हों केंद्र के प्रोजेक्ट

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के अधिकारियों को निर्देश, मिले बजट की होगी प्रॉपर टै्रकिंग

ऊना – केंद्रीय परियोजनाओं को समय पर पूरा कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारी कार्य करें, यह आह्वान केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्थानीय बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों से किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत कर रही है। वहीं, इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने व स्वीकृत बजट को प्रयोग करने की जिम्मेदारी अधिकारियों पर रहती है। अब केंद्र द्वारा जारी किए जाने वाले बजट की उचित ट्रैकिंग की जाएगी। केंद्र से राज्य को जारी होने वाले बजट कब जिला व विभाग स्तर पर जारी किए जाते हैं, यह कब विकास कार्यों पर व्यय होते हैं, इसकी मानिटरिंग होगी। अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त संदीप कुमार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स को वर्गीकृत कर उनकी प्रगति की समीक्षा की जाए। उन्होंने पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के कार्य में हो रहे विलंब पर चिंता जताई।  बैठक में चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक बलवीर सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, नगर परिषद ऊना अध्यक्ष अमरजोत सिंह वेदी, हिम कैप्स लॉ एंड नर्सिंग कालेज के चेयरमैन देसराज राणा, जिला भाजपा महामंत्री यशपाल ठाकुर, उपायुक्त संदीप कुमार, एडीसी अरिंदम चौधरी, दिशा के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र कंवर, सुषमा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मैमोग्राफी मशीन न होने पर चिंता जाहिर की।

15 दिन के भीतर पेश करें रिपोर्ट

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना में असुरक्षित स्कूल भवनों की एक वर्ष के बाद भी निरीक्षण न कर पाने व इन भवनों को डिस्मेंटल करने संबंधित निर्णय न ले पाने का कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने उपायुक्त को आदेश जारी करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष की अवधि के दौरान जिन उपमंडलों में असुरक्षित स्कूल भवनों का संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा सका है, उन सभी उपमंडलों के एसडीएम से जबाव तलब किया जाए। 15 दिन के भीतर असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट प्रेषित की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App