वन रक्षक भर्ती पर लगी रोक

By: Nov 22nd, 2019 12:01 am

तृतीय-चतुर्थ श्रेणी भर्ती नियमों में संशोधन के बाद लिया निर्णय, नए सिरे से शुरू होगी प्रक्रिया

शिमला – प्रदेश सरकार ने वन रक्षकों के 113 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी है। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए संशोधित नए नियमों की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है। ऐसे में अब नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। गैर हिमाचलियों के लिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती नियमों में संशोधन करने के बाद सभी पाइप लाइन में प्रक्रिया रद्द हो गई है। हालांकि वन विभाग ने गत आठ नवंबर तक आवेदन मांगे थे और दो दिसंबर से फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन इस पर रोक लगा दी गई। ऐसे में अब वन विभाग नए सिरे से विज्ञापन के साथ कैलेंडर जारी करेगा। यहां तक कि वन विभाग के सभी 12 सर्किलों पर युवाओं ने आवेदन किए हैं और छंटनी प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। वन रक्षकों की भर्ती के लिए अभी तक लिखित परीक्षा नहीं हुई थी। बताया गया कि नए सिरे से विज्ञापन में सभी नियम एवं शर्तों के बारे में अवगत करवाया जाएगा, जिसमें यह भी बताया जाएगा कि पूर्व में आवेदन किए आवेदकों के लिए क्या करना है और क्या नहीं। ऐसे में अब उम्मीदवारों को वन विभाग द्वारा नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का इंतजार करना होगा।

इन सर्किलों के लिए होनी थी भर्ती

सर्कल                 सीटें

धर्मशला               18

हमीरपुर                13

कुल्लू                  13

नाहन                  06

रामपुर                 09

सोलन                 06

धर्मशाला वाइल्ड लाइफ 01

शिमला वाइल्ड लाइफ    03

बिलासपुर             11

मंडी                    04

चंबा                    13

शिमला                 16

कुल                  113


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App