वरिष्ठता लाभ को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन

By: Nov 2nd, 2019 12:01 am

नगरोटा सूरियां – हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गर्ग ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी  प्रदेश के कोने-कोने में वरिष्ठता की मांग को मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के समक्ष प्रमुखता से उठा रहे हैं, बावजूद इसके पिछले लगभग डेढ़ साल से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं और संगठन की प्रमुख मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने आठ, छह, पांच और तीन वर्ष के बाद नियमित होने वाले कर्मचारियों के मौलिक और समानता के अधिकार का हनन करार दिया है। संगठन की मांग है कि जनमंच की तरह कर्मचारियों का भी एक कर्मचारी मंच आयोजित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, अनिल सेन, राजेश जयसिंघपुरिया, राजेश वर्मा, विजय शर्मा, संजय कुमार, अवतार कपूर, कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार, विजय सैणी, प्रेम  पाल पठानिया, निर्माण सिंह, मनदीप चौधरी, सोमेश, डा. सुरेश, संजीव, मोहित, नीरज, कृष्ण, पवन, सुनील व नरेश उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App