वार्नर-मार्नस का प्रहार, आस्ट्रेलिया का शिकंजा

By: Nov 23rd, 2019 2:28 pm

ब्रिसबेन  –  डेविड वार्नर (154) और मार्नस लाबुचांगे (185) के धमाकेदार शतकों से आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान की दूसरी पारी में तीन विकेट निकाल पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। आस्ट्रेलिया ने मैच की शुरूआत सुबह एक विकेट पर 312 रन से आगे बढ़ाते हुये की थी। उसके कल के नाबाद बल्लेबाज़ वार्नर ने 151 रन और लाबुचांगे ने 55 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और टीम ने 157.4 ओवर में कुल 580 रन बनाये। आस्ट्रेलियाई टीम ने अपने बाकी नौ विकेट 229 रन जोड़कर गंवाये। वहीं दिन की समाप्ति तक पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी में भी खराब शुरूआत की और 17 ओवर में 64 रन जोड़कर अपने तीन अहम विकेट भी गंवा दिये। वह अभी आस्ट्रेलिया के स्कोर से 276 रन दूर है और उसके सात विकेट शेष हैं जिससे वह मुश्किल में आ गया है। उसके बल्लेबाज़ शाह मसूद 27 रन और बाबर आज़म 20 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं। तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने कप्तान अज़हर अली को मात्र 5 रन पर पगबाधा किया जबकि हैरिस सोहेल को 8 रन पर टिम पेन के हाथों कैच कराया। असद शफीक शून्य पर पैट कमिंस का शिकार बन गये और मात्र 25 रन पर पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट गंवा दिये।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App