विपक्ष ने उठाया फारूख की हिरासत का मुद्दा

By: Nov 18th, 2019 12:04 am

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले फिर हुई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली –सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले महत्त्वपूर्ण विधेयकों पर सहमति बनाने और सत्र के दौरान सहयोग के लिए सरकार लगातार विपक्षी दलों से संपर्क कर रही है। शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, तो रविवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में विपक्षी दलों ने नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला की हिरासत का मुद्दा, आर्थिक सुस्ती और जॉब में कमी से जुड़ा मुद्दा विपक्षी दलों ने उठाया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नियमों के अनुसार सभी प्रकार के बहस को तैयार हैं। जोशी ने कहा कि शिवसेना के मंत्री ने एनडीए सरकार से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष में बैठने की जगह दे दी गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में आर्थिक सुस्ती, जॉब लॉस और किसानों के मुद्दों को संसद सत्र में उठाने की मांग की गई। नेशनल कान्फ्रेंस के सांसद ने अपने फारूख अब्दुल्ला के हिरासत का मामला बैठक में उठाया। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, काग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी, बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्र, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके से टीआर बालू, एसपी से रामगोपाल यादव, आरजेडी से मनोज झा समेत तमाम दलों के कई नेता शामिल हुए। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सरकार नागरिकता संशोधन बिल समेत कुछ अहम विधेयकों को पास कराने की कोशिश करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App