विराट-सिलेक्टर्ज का बढ़ेगा सिरदर्द

By: Nov 12th, 2019 12:07 am

नागपुर – बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 मुकाबले में 30 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा है कि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही टीम को जीत मिली है। उन्होंने खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि अगर हम ऐसा प्रदर्शन करते रहे, तो आस्ट्रेलिया में होनी वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने से पहले विराट कोहली और सिलेक्टर्स के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके, जिसकी मदद से भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। कप्तान ने मैच के बाद कहा, गेंदबाजों के कारण टीम को जीत मिली है। मुझे पता है कि मध्य ओवरों में ओस के कारण मुकाबला कठिन था। एक समय बांग्लादेश की स्थिति मैच में काफी अच्छी थी और हमारे लिए मुकाबला बेहद कठिन होता जा रहा था। टीम के लिए मैच में वापसी काफी शानदार रही। रोहित ने कहा, टीम के खिलाडि़यों ने मुकाबले में अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रदर्शन किया। मैं समझ सकता हूं कि जब विकेट नहीं गिर रहे होते हैं, तो आपके लिए मुकाबले में टिकना कठिन हो जाता है और परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं रहती है। मगर इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। हालांकि बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। जैसे-जैसे ट्वेंटी-20 विश्वकप नजदीक आ रहा है, हमारी टीम सही दिशा में संतुलित हो रही है। टीम में कुछ खिलाड़ी फिलहाल नहीं हैं, लेकिन वह जल्द ही वापस आ जाएंगे।  भारत और बांग्लादेश को टी-20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच इंदौर में 14 नवंबर से खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App