विशाल-विकास-अंकुर की टीम फर्स्ट

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

राजगढ़ – उपमंडल राजगढ़ के राजकीय महाविद्यालय पझौता में गुरुवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में  महाविद्यालय की आठ टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक टीम में तीन प्रतिभागी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पूर्ण चंद कश्यप ने की। प्रश्न समसामयिक घटनाक्रम, सामान्य विज्ञान, भारतीय इतिहास, भारतीय राज्य व्यवस्था और संविधान, अर्थशास्त्र, हिमाचल प्रदेश, हिंदी भाषा साहित्य एवं व्याकरण तथा अंग्रेजी भाषा साहित्य एवं व्याकरण के सामान्य ज्ञान पर आधारित थे। विशाल, विकास व अंकुर की टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंजलि बाला, रितिका व संज्ञा की टीम ने द्वितीय स्थान व अंकुश शर्मा, प्रदीप और चंद्रमोहन की टीम ने तृतीय स्थान ग्रहण किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में से  रमेश कुमार चौहान, डा. संतोष ठाकुर व हीरा छेत्री ने क्विज मास्टर की भूमिका अदा की, जबकि स्कोरिंग का कार्य विजेंद्र कंवर ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रकाश शर्मा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर दिए गए अपने संबोधन में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के भावी जीवन में विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मील का पत्थर साबित हो सकती हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसी ही अन्य प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों की आयोजन संबंधी योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग सहित कार्यालय अधीक्षक सुभाष अत्री मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App