शहीद भीम बहादुर अंतिम सफर पर रवाना

By: Nov 11th, 2019 12:30 am

 शहादत के पांच दिन बाद सुबाथू पहुंचा शव, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी जांबाज को विदाई

सुबाथू –भारतीय सेना 6/1 जीआर में तैनात राइफलमैन शहीद भीम बहादुर पुन उर्फ राहुल का पार्थिव शरीर रविवार को पंचतत्त्व में विलीन हो गया। राष्ट्रीय राइफल के लिए श्रीनगर की सीमाओं पर तैनात भीम बहादुर ने वतन के लिए कुर्बानी दी है। रविवार को लंबे इंतजार के बाद भीम बहादुर पुन के शहीद होने के पांचवें दिन उनके पार्थिव शरीर को सेना के हेलिकॉप्टर में श्रीनगर से चंडीगढ़ पहुंचाया गया। इसके बाद सेना के वाहन में तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ सुबाथू के रामबाग तक पहुंचाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग जांबाज बेटे के इंतजार में खड़े दिखे। सेना की गाड़ी में शहीद का पार्थिव शरीर सुबाथू लाया गया। इस दौरान सुबाथू का पूरा बाजार बंद रहा। सेना के जवानों ने हवाई फायर कर शहीद को सलामी दी। इस दौरान सेना के ब्रिगेडियर एचएस संधू सहित मंत्री राजीव सहजल दून विधानसभा के विधायक सरदार परमजीत सिंह पम्मी, एसडीएम रोहित राठौर, सीईओ सुबाथू देवांशु चौधरी व सेना के अन्य अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद के पिता ने बेटे को मुखाग्नि दी। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने शहीद भीम बहादुर पुन को नम आंखों से विदाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App