शिक्षकों के डेपुटेशन फिर हुए बहाल

By: Nov 22nd, 2019 12:01 am

शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, पंसदीदा स्कूलों में जाने के ऑर्डर करवा रहे अध्यापक

शिमला – शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के डेपूटेशन फिर बहाल कर दिए हैं। इसके चलते सैकड़ों शिक्षकों के आवेदन निदेशालय में डेपुटेशन पर जाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग फिलहाल ऐसे शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति पर भेज रहा है, जिनके पास इसके लिए बहुत बड़ा कारण है। बता दें कि राज्य सरकार ने खुद फैसला लिया था, कि स्कूलों में तैनात शिक्षकों के डेपुटेशन अब रद्द किए जाएंगे, लेकिन सरकार के इन आदेशों की अब हवा निकल गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के डेपुटेशन बहाल कर दिए गए हैं। अब शिक्षक अपनी इच्छानुसार अपने पंसदीदा स्कूल में जा सकते हैं। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सरकार के आदेशों के बाद छह से सात माह पहले 50 से 60 शिक्षकों के डेपुटेशन रद्द किए थे। वहीं उक्त शिक्षकों को उस समय आदेश दिए थे कि जहां उन्हें नियुक्ति दी गई है, वे अब वहीं ज्वाइन करें। फिलहाल सवाल यह है कि सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान खुद शिक्षकों के डेपुटेशन रद्द करने के आदेश दिए थे। आखिर अब ऐसा क्या हो गया कि शिक्षक फिर से अपने नियुक्ति स्कूल को छोड़ दूसरी जगह जा रहे हैं? विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश के तीन ऐसे जिले हैं, जहां पर नई भर्तियों के बाद भी शिक्षकों की कमी है। विभाग का तर्क है कि डेपुटेशन पर मात्र शिक्षकों को चार से पांच महीनों के लिए ही भेजा गया है। पांच माह का समय पूरा करने के बाद इन शिक्षकोंं को वापस बुला लिया जाएगा। डेपुटेशन पर शिक्षा विभाग के यह तर्क  सही साबित नहीं हो रहे हैं।

उच्च निदेशालय में कभी रद्द नहीं हुए डेपुटेशन

बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तो सरकार के आदेशों के बाद शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियों पर रोक लगाकर रद्द भी कर दिए, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने अभी तक एक बार भी शिक्षकों के डेपुटेशन रद्द नहीं किए, जिसमें सैकड़ों पीजीटी शिक्षक व लेक्चरार निदेशालय में बाबू बनकर रह गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App