शिक्षक संघ करेगा आंदोलन

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

एआईपीटीएफ के साथ खंड स्तर से देशभर में चलेगा अभियान

घुमारवीं – हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन स्कीम के लिए एआईपीटीएफ के साथ मिलकर खंड स्तर से लेकर देशभर तक आंदोलन करेगी। यह फैसला बिलासपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने लिया। बैठक में बायोमीट्रिक मशीन में लगने वाली सिमों को शिक्षकों के नाम पर लेने तथा शिक्षकों को दी जाने वाली ट्रांसफर पालिसी का भी विरोध किया गया। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने की। बैठक में शिक्षकों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्राथमिक सहायक अध्यापकों के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस और फंड को लेकर भी चर्चा की गई। उसके बाद केस के लिए बनाई गई कमेटी को दिल्ली में होने वाली पेशी के लिए रवाना किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभाग बायोमीट्र्रिक सिम अपने माध्यम से लगवाए और शिक्षकों को दी जाने वाली ट्रांसफर पालिसी में शिक्षकों की राय ले। स्कूलों में रिक्त पड़े बहुउद्देशीय कर्मचारियों के पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई गई। बैठक में रमेश, इंद्र, रजनीश, संजय,  यशवंत, राकेश, देवेंद्र, बांके बिहारी, सुनील, सुशील,  अमरनाथ, बसंत व रामस्वरूप उपस्थित रहे।

प्री-प्राइमरी के लिए अलग अध्यापक हों

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक में शिक्षा विभाग से मांग की कि प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए अलग से एक अध्यापक तथा मिड-डे-मील का भी प्रबंध किया जाए। संघ ने विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को बंद करने के निर्णय का विरोध किया। बैठक में कहा गया कि खेलकूद प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर तक किया जाए, जिससे बच्चों को भविष्य में इसका लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App