शिलाई बीआरसी प्रांगण में चौथी प्रश्नाोत्तरी प्रतियोगिता

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

शिलाई – युवा संघर्ष समिति शिलाई द्वारा आयोजित खंड स्तरीय चौथी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। बीआरसी शिलाई के प्रांगण में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षा खंड शिलाई व बकरास के 48 छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न पाठशालाओं की प्रतियोगिता से खंड स्तर में प्रवेश पाया था। तीन चरणों की इस प्रतियोगिता में पहला चरण पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हुआ था। दूसरा चरण चार अक्तूबर विश्व अध्यापक दिवस को तथा अंतिम चरण बाल दिवस पर संपन्न हुआ। संपन्न हुई इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में आरुषि पुत्री भगत सिंह 100 में से 66 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि कृष पुत्र सुरेश 65 अंक लेकर दूसरा तथा आर्यन पुत्र मदन सिंह नैनीधार ने 63 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान अर्जित किया। समिति की ओर से प्रथम प्रतिभागी की 3100, द्वितीय 2100 तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए की धनराशि भेंट की। प्रतियोगिता के मुख्यातिथि रघुवीर सिंह चौहान बीआरसीसी प्राथमिक शिक्षा खंड शिलाई ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब शिलाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश, जवाहर देसाई, देवेंद्र, पंकज, शालू, इंदुबाला, अमित, तपेंद्र, नेहा, कीर्तिका, भगवंत नेगी व सुंदर वर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App