शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को 5 एस सर्टिफिकेशन

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

बीबीएन –शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया दवारा प्रतिष्ठित पांच एस (फाइव एस) सर्टिफिकेशन से नवाजा गया है। शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड बीईआईएल अंकलेश्वर के बाद यह सर्टिफिकेशन पाने वाली भारत की दूसरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साइट है।  इस परियोजना का निर्देशन सराफ रोटरी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के  द्वारा डा. पूर्वी के परार्मश के तहत किया गया। प्रमाणन आडिट में  शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड को बेहतरीन स्कोर 80.4 प्रतिशत मिला है। यहां उल्लेखनीय है कि क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया मुख्यालय की आडिटर डा. बांगरे ने कंपनी की सभी 5एस गतिविधियों और प्रतिवेदनों की सराहना की और संतोष जाहिर किया। शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ अशोक शर्मा ने बताया कि एसएस प्रमाणन सुरक्षा, अनुशासन और कार्य संस्कृति के स्तर को बेहतर करने के लिए एक बढि़या कास्ंपेट है। बतातें चलें कि हिमाचल के उद्योगों से निकलने वाले ठोस विषैले कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निपटान के लिए वर्ष 2008 में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत दभोटा में 35 एकड़ क्षेत्र में शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित किया गया था, इस साईट पर ठोस विषैले कचरे के निपटान के अलावा कैमिकल ड्रम वाशिंग, ई वेस्ट, ईआईए स्टडी, वेस्ट आयॅल कलेेकशन की भी सुविधा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App