शीतलहर ने जकड़ा भरमौर

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

जनजातीय क्षेत्र में सुबह-शाम लोगों का घरों से बाहर निकलना हुआ दुश्वार

भरमौर – नबंवर माह में मौसम के कडे़ तेवरों ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ठंड प्रचंड़ कर दी है। हालात यह है कि लोगों का सुबह और शाम घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बुधवार को मौसम के अचानक फिर रुख बदलने से क्षेत्र में शीतलहर का दौर भी शुरू हो गया है। नतीजतन बुधवार को दिन के समय भी लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। कुल मिलाकर गुरुवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान लगाया है। नतीजतन मौसम के तेवर भी भरमौर क्षेत्र में कड़े हो गए है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की ओर से 21 नबंवर से भारी बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके परिणामस्वरूप जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार को सुबह से ही मौसम ने भी अपने तेवर कडे़ कर लिए। नतीजतन सुबह कुछ समय हल्की धूप खिलने के बाद दिन भी आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा। वहीं देर शाम को पहाड़ों की चोटियों पर भी हिमपात का क्रम आरंभ हो गया है। जाहिर है कि अरसे बाद नबंवर माह में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। इसके चलते ग्रामीण भी सर्दियों से निपटने के लिए खाद्य वस्तुओं समेत अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं का स्टाक करने में भी जुट गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App