श्री गुरु रामदास जी लंगर खर्च की दी जानकारी

By: Nov 25th, 2019 12:02 am

अमृतसर – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक जालंधर का केयरमेक्स हॉस्पिटल हिमाचल सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है और हॉस्पिटल की तरफ  से आगे भी भविष्य में ऐसे फ्री कैंपों का आयोजन होता रहेगा, जिससे मरीज इनका फायदा उठा सकें। कमेटी ने सोशल मीडिया पर श्री गुरु रामदास जी लंगर हाल के विस्तार के संबंध में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ  चल रहे प्रचार को लेकर खर्च व टेंडर की जानकारी को सार्वजनिक किया है। एसजीपीसी के अधिकतर सचिव इंजीनियर सुखमिंदर सिंह ने कहा कि इमारत के विस्तार का काम नियम के अनुसार पारदर्शी ढंग से हो रहा है, जिसकी अलॉटमेंट विज्ञापन देने के बाद इटेंडरिंग से की गई एसजीपीसी के प्रस्ताव नंबर 90 जो 15 दिसंबर, 2009 को पास हुआ के लिए द्वारा दिए गए एस्टीमेट अनुमानित के अनुसार 14 करोड रुपए की राशि में एरिया को करने की बात कही गई थी। वर्ष 2013 में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कार्यों का विस्तार अनुमानित राशि कालेखा तैयार किया गया, जिसकी रकम 17.7 8 की आठ करोड़ की अनुमानित राशि 112000 को कवर करने के लिए उन्होंने बताया कि ज्ञापन देने के बाद इटेंडरिंग द्वारा सारा काम हुआ, जिसमें तीन कंपनियों  का रेट कम होने के कारण कंपनी को 23 सितंबर, 2013 को  अनुबंधित किया गया। इस काम में लंगर घर के विस्तार सेवाएं बरतन धोने वाले शेड लंगर तैयार करने के लिए भट्टी आदि के खर्चे मिलाकर 19.53 करोड रुपए की राशि बनी इस पर अब तक 17.50 करोड़ के खर्च के साथ 95 फीसदी काम हो चुका है सुखमिंदर सिंह  श्री गुरु रामदास जी लंगर हाल का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App