संसद में पीएम मोदी से मिलेंगे एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र में नए सत्ता समीकरण पर अटकलें तेज

By: Nov 20th, 2019 11:13 am

पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार।महाराष्ट्र में बड़ा खेल हो सकता है। खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनीसीपी) प्रमुख शरद पवार आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पवार पीएम को महाराष्ट्र के संतरा किसानों के संकट से अवगत कराएंगे। इससे पहले मंगलवार को बीजेपी के चार सांसदों की शरद पवार के साथ आई तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। इससे पहले, पीएम ने भी सोमवार को राज्यसभा के 25वें सत्र पर अपने संबोधन के दौरान एनीसीपी की प्रशंसा कर सबको चौंका दिया था। अब पवार और मोदी की मीटिंग से इस बात की संभावना मजबूत होने लगी है कि महाराष्ट्र में नए सत्ता समीकरण को लेकर कुछ-न-कुछ जरूर हो रहा है।

किसानों के मुद्दे पर पीएम से मिलेंगे पवार: राउत
हालांकि, जब शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया के सवाल पर कहा कि पवार साहब किसान नेता हैं। वह प्रधानमंत्री से मिलकर महाराष्ट्र के किसानो की हालत बताएंगे। उन्होंने कहा, ‘पवार साहब प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य के किसानों के लिए ज्यादा-से-ज्यादा राहत की मांग करेंगे।’ उन्होंने फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी जिसका रास्ता गुरुवार तक साफ हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App