सचिव पर कार्रवाई न होने से नाखुश

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

पुलिस ने शिकायत के तीन दिन बाद भी नहीं की पूछताछ, एसपी-डीजीपी से मांगी कार्रवाई

गरली  –ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत स्थानीय एक ग्राम पंचायत में बतौर सचिव कार्यरत मुलाजिम द्वारा हिमाचल सरकार में अपनी ऊंची पैठ बताकर क्षेत्र के ग्रामीण को गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीन दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद अरोपी के खिलाफ  आजतक कार्रवाई करना तो दूर उससे अभी तक पूछताछ तक नहीं की गई है, जबकि उक्त सचिव द्वारा की गई गाली-गलौज मेरे मोबाइल फोन में रिकार्डिंग हो चुका है।  शिकायतकर्ता ने पुलिस चौकी डाडासीबा में शिकायत दर्ज करवाते हुए  कहा कि हमने स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधा हेतु सराय निर्माण के लिए अपनी कीमती भूमि दान दी थी। लिहाजा हमारे द्वारा दान दी गई उक्त जमीन पर पंचायत का निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन बावजूद उसके उक्त लोग हमारी साथ लगती आगे वाली जमीन पर भी बिना बताए अचानक  निर्माण कार्य करने लगे थे, जब मुझे इस बात का पता चला और मैंने उन्हें वहां जाकर इस बारे पूछना चाहा, तो स्थानीय सचिव ने मुझे रात करीब साढ़े आठ बजे मेरे मोबाइल फोन पर गाली-गलौज व हिमाचल सरकार में अपनी ऊंची पैठ बताकर जान से मारने की धमकियां देने लग गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त सचिव द्वारा किया गया। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी मेरे मोबाइल फोन में रिकार्डिंग हो चुका है, वहीं शिकायतकर्ता ने एसपी कांगड़ा व डीजीपी शिमला से मांग की है कि जल्द उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। इस बारे पंचायत सचिव का कहना है कि मंैने इन्हेंसरकार की ऊंची पैठ दिखाकर कोई गाली-गलौच नहीं किया है। उक्त शिकायतकर्ता द्वारा मेरे उपर लगाए गए अरोप झूठे व निराधार है। डीएसपी देहरा रघुवीर सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टी करते हुए कहा कि पुलिस चौकी डाडासीबा में इस बारे शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी। अगर इस दौरान कोई ऐसी बात सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App