सफेद हुई चूड़धार चोटी, वापस भेजे सैलानी।

By: Nov 7th, 2019 2:05 pm

नौहराधार। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी शुरू हो गई है। सुबह सवेरे ही चूड़धार पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए वापस भेज दिया गया है। सीजन के पहले हिमपात के साथ ही अब ठंड ने दी दस्तक दे दी है। बर्फबारी के चलते जिला के निचले इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है, वही सिरमौर जिला के कई मैदानी इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है। प्रशासन ने भी अब लोगों को चूड़धार घाटी की तरफ न जाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App