समाज को जागरूक कर गए नन्हे-मुन्ने

By: Nov 14th, 2019 12:25 am

कान्वेंट स्कूल के सालाना समारोह के दौरान नौनिहालों ने हर एक प्रस्तुति के जरिए दिया संदेश

कुल्लू  –कुल्लू कान्वेंट स्कूल ढालपुर में एनुअल फंक्शन धूूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति और बच्चों को स्कूल से मिले संस्कार यहां साफ झलक रहे थे। यही नहीं बच्चों ने अपनी हर एक प्रस्तुति के दौरान समाज को संदेश देते हुए जागरूक भी किया। नन्हें बच्चों ने वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। नशा कर वाहन न चलाएं। इन सभी को दर्शा कर न केवल सभी को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया, बल्कि जागरूक करते हुए शुरुआत से लेकर अंत तक छात्रों ने जो भी प्रस्तुति दी, सभी में समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। वहीं, बुराई पर अच्छाई की जीत किस तरह से होती है, इस बात को भी कृष्ण नृत्य के माध्यम से पेश किया। देशवासी किस तरह से अपने घरों में सुरक्षित है, इसे लेकर पुलवामा हमले में किस तरह से जवान शहीद हुए, उसे भी बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश किया। वहीं, बच्चों की प्रस्तुति देखकर यहां बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एपीएमसी के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर भी खूब प्रभावित हुए। वहीं, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि यह उनके स्कूल का पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह है। इस दौरान उन्होंने स्कूल में दी जा रही शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान यहां बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर भी विशेष तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। वहीं, स्कूल प्रबंधन की ओर से यहां विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्यों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App