सरकारी भूमि व दुकान के छज्जों पर न लगाएं सामान

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

सुबाथू –छावनी क्षेत्र सुबाथू में सरकारी भूमि पर सामान सजाने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं। इस बारे में परिषद ने सार्वजनकि सूचना निकालते हुए छावनी क्षेत्र में समस्त दुकानदारों को सूचित किया है की यदि उनकी दुकानों का सामान सरकारी भूमि व दुकान के छज्जों पर लटका दिखा तो उन दुकानदारों को छावनी अधिनियम 2006 के अंतर्गत 2500 रुपए तक का जुर्माना व उनका सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। छावनी कार्यालय से समस्त दुकानदारों को आदेश दिया गया है की वह अपना सामान दुकानों के भीतर ही रखें, ताकि किसी भी व्यक्ति को बाजार में आने जाने के लिए परेशानी न उठानी पड़े।  इस बारे में छावनी के सफाई निरीक्षक को भी आदेश दिया गया है की जिन दुकानदारों ने अपना सामान सरकारी भूमि व दुकान के छज्जों पर लटकाया हुआ है उन दुकानदारों की एक सूची तैयार कर जल्द छावनी कार्यालय में दें, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को छावनी अधिनियम के तहत 2500 रुपए तक का जुर्माना किया जा सके। गौर रहे की सुबाथू बाजार में आए दिन दुकानदारों द्वारा सरकारी भूमि पर सामान सजाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह हो गया है कि अब तो दुकानों के छज्जों पर भी खुब सामान लटकाया जा रहा है। वहीं कुछ दुकानदार तो सरेआम छावनी परिषद के नियमों को ठेंगा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। दुकानदारों का समाना इतना तो दुकान के अंदर नहीं रखा होता जितना सामान दुकानों के बाहर सरकारी भूमि में रखा होता है। उस समय वहां का नजारा भी कुछ ऐसा होता है जैसे हर रोज छावनी क्षेत्र में मेला चल रहा हो। परंतु अब ऐसा बिलकुल भी नहीं चलेगा क्योंकि छावनी परिषद ने अब ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने का पूरा मन बना लिया है।

पानी की न करें बर्बादी

छावनी परिषद सुबाथू ने सरकारी नलकों से पाइप लगाकर अपने-अपने घरों में पानी भरने व उसे बेवजह बर्बाद करने वालों पर भी परिषद ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। परिषद ने सार्वजानिक सुचना निकालते हुए समस्त लोगों को सूचित किया है की अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध छावनी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App