सरकार की नाकामियों पर दोनों पूर्व सीएम मौन

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

हमीरपुर – सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार का दो साल का अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है, लेकिन भाजपा की ओर से प्रदेश के दो-दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार सरकार की नाकामियों पर खामोशी की चादर क्यों ओढ़े हुए हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता शांता कुमार को तो उनकी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाना जाता है तथा उनसे सच व झूठ की परख कर तल्ख टिप्पणी करने की जनता को भी आस रहती है, लेकिन ताजुब्ब है कि वे कोई भी बात रखने से परहेज कर रहे हैं। यही हाल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का ह, जोकि सरकार की कार्यप्रणाली पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा क अब तक प्रदेश सरकार दो साल में विकास कार्यों को दरकिनार कर इन्वेस्टर मीट का ढिंढोरा पीटती रही है। सरकार का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। इन्वेस्टर मीट के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाने के सपने दिखाने वाली सरकार गैर हिमाचलियों की सरकार बनकर रह गई है,। अब तक ऐसा कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाई है जो कि इस सरकार की उपलब्धियों में शुमार किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को देखकर यही लग रहा है कि अभी तजुर्बा हासिल कर रही सरकार अगले तीन साल ताने-बाने में ही गुजार देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App