सिरमौर में 1194 छात्र-छात्राओं ने दी हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

सिरमौर –हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2019 जिला सिरमौर में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद पांवटा साहिब शाखा के प्रधान राजेंद्र तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 20 परीक्षा केंद्र में 1194 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। जिनमें आठवीं कक्षा से 358, नवमीं से 420 तथा दसवीं से 416 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने परीक्षा में सहयोग के लिए सभी स्वयंसेवियों का आभार भी व्यक्त किया हैं। उन्होंने बताया कि शाखा पांवटा साहिब के तहत हिल व्यू मजारे में 73,एवीएन पब्लिक स्कूल नाहन में 40,जीएसएच डिगली में 30, जीएचएस सुनोग में 32, हाई स्कूल डांडा पगर में 28, केंटी मशवा में 99, सर्वोदया पब्लिक स्कूल अजौली में 54, सतौन में 155,जम्मुकोटी में 46, चांदनी स्कूल में 99, पांवटा साहिब में 130, हाई स्कूल खलाकीयार में 38, बटघर में 75, दून वैली पीएस स्कूल भतनवाली में 47, बजोंद में 23, बनाहाकी सेर में 38, हाई स्कूल चौकी मृगवाल में 48, गोरखूवाला में 46, बिरला में 46 तथा शिवम पीएस कफोटा में 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App