सिर पर घड़े रख कांच के गिलास पर गजब की प्रस्तुति, आप भी रह जाएंगे दंग।

By: Nov 9th, 2019 1:29 pm
अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। एनजेडसीसी के कलाकारों ने राजस्थानी गीतों से दर्शकों की वाहवाही लूटी। विशेष तौर से एक दर्जन घड़ों को सिर पर रखकर कांच के गिलास पर नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दूसरी सांस्क्रतिक संध्या में हिमाचली कलाकार नरेंद्र नीटू, दलीप सिरमौरी, हेमन्त शर्मा, बिमला चौहान ने पहाड़ी लोकगीतों पर मिक्स तड़का लगाते हुए दर्शकों को झुमाने की कोशिश की।  इस मर्तबा मेले में पिछले वर्ष की तुलना में मेलार्थियों की तादाद आधी रह गई है। उधर, नार्थ ज़ोन पटियाला के कलाकारों ने राजस्थानी लोककला से वाहवाही लूटी, जबकि जिला बिलासपुर के नटराज कला मंच ने पूजा नृत्य से बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। 
 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App