सीएम ने दी बीपीएल छात्रा की 50 हजार फीस

By: Nov 15th, 2019 12:03 am

बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई जारी रखने के लिए गरीबी आ रही थी आड़े

ऊना – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमकैप्स नर्सिंग कालेज बढे़डा की छात्रा को पढ़ाई जारी रखने के लिए 50 हजार की फीस दी है। संस्थान में बीएससी नर्सिंग करने वाली प्रशिक्षु लवली कुमारी के लिए सीएम मसीहा बन कर आए है। पिता का साया सिर से उठ चुका है और मां मेहनत मजदूरी कर बेटी की पढ़ाई करवा रही है। छात्रा बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखती है।सीएम जब पिछले महीने हिमकैप्स में दौरे के दौरान आए थे, तो छात्रा लवली ने अपनी परिवारिक स्थिति को उनके समक्ष रखा था। छात्रा का कहना था कि वह पढ़ना तो चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति आड़े आ रही है। फीस तक चुकाने में असमर्थ है। छात्रा  के रूंधे गले से की गई बात सुनकर सीएम का दिल पसीज गया और उन्होंने उसी समय संस्थान को फीस का ब्यौरा देने को कहा। संस्थान की ओर से सारी जानकारी सरकार को भेजी गई था। इस मामले को ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी प्रमुखता से उठाया था। अब मुख्यमंत्री ने छात्रा को पढ़ाई जारी रखने के लिए 50 हजार रुपए की राशि फीस के लिए जारी की है। इसके लिए संस्थान के चेयरमैन देसराज राणा ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि संस्थान भी ऐसे प्रशिक्षुओं को हर संभव सहायता कर रहा है, ताकि आर्थिक स्थिति पढ़ाई में आड़े न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App