सीएम ने सुनी ऊना अस्पताल की समस्याएं

By: Nov 14th, 2019 12:26 am

ऊना –ऊना जनहित मोर्चा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर ऊना अस्पताल की समस्याओं को साझा किया। अध्यक्ष राजीव भनोट ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिला में पिछले दस माह से कोई भी हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने का मसला उठाया। हड्डी रोग चिकित्सक न होने के चलते रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल में दुर्घटना के मामलों को रैफर ही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री से मंगलवार को हुई मुलाकात में अस्पताल के दर्द का एक ज्ञापन भी दिया गया। राजीव भनोट ने बताया कि अस्पताल में लगातार चिकित्सकों की कमी हो रही है। सरकार ने कुछ मांगों को मांगते हुए नए चिकित्सक तैनात भी किए हैं, लेकिन अब फिर से रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान को किसी चिकित्सक के आर्डर नहीं किए गए है। यदि रेडियोलॉजिस्ट रिलीव होते हैं, तो सरकारी क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड के कमरे पर ताला लटक सकता है। राजीव भनोट ने कहा कि आपातकाल सेवाओं को मजबूत किया जाना चाहिए, जहां हर समय टेस्टों के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम तैनात होनी चाहिए। आपातकाल कक्ष को ओर बड़ा करने व इसे आगे शिफ्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनेक ऐसे उपकरण है, जिनका प्रयोग नहीं हो रहा है और कई उपकरण खराब पड़े है। रोगियों के वार्डों में भी अव्यवस्थाएं है। अस्पताल में वार्डों की संख्या घोषणा के बावजूद बढ़ाई नहीं गई है। उन्होंने कहा कि भवन की सुरक्षा को भी जांचा जाना चाहिए, तो वहीं सफाई व्यवस्था को ओर मजबूत बनाने के निर्देश दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन मांगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन  दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App