सीरीज अपनी

By: Nov 11th, 2019 12:09 am

भारत ने आखिरी ट्वेंटी-20 में बांग्लादेश को 30 रन से हराया

नागपुर –नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला भारत ने 30 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 174 रन बनाए  इसके बाद बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 144 रन पर समेट दिया। भारत के लिए दीपक चाहर ने मात्र सात रन देकर सर्वाधिक छह विकेट झटके। वहीं शिवम दुबे ने तीन व चहल ने एक विकेट झटका। इससे पहले भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्द्धशतक लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। लोकेश राहुल ने टी-20 करियर का छठा अर्द्धशतक लगाया। राहुल 52 रन बनाकर अल अमीन की गेंद पर आउट हुए। भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन तीन रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया। रोहित शर्मा को सैफुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। रोहित दो रन बनाकर लौटे। रोहित के आउट होने के बाद भारत की रन गति पर धीमी हो गई। पॉवरप्ले के खत्म होने से पहले शिखर धवन (19) सैफुल इस्लाम की गेंद पर कप्तान महमूदुल्लाह को कैच थमा बैठे। शिखर ने 16 गेंदों पर चार चौके लगाए। लोकेश राहुल 52 रन बनाकर अल अमीन की गेंद पर आउट हुए। राहुल ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। ऋषभ पंत छह रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर बोल्ड हो गए। श्रेयस अय्यर 62 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मनीष नाबाद 22 व शिवम दुबे नाबाद नौ रन बनाकर लौटे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App