सेवानिवृत्त कर्मचारी करेंगे भूख हड़ताल

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

रोहडू – हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की बैठक न्यू बस स्टैंड रोहडू में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुलाब सिंह ने की। बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया और निर्णय लिया कि सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति सरकार ने प्रबंधन के ढुलमुल रवैये को लेकर नाराज है। बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रबंधन और सरकार संगठन के पदाधिकारियों को बैठक के लिए मौका प्रदान नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रबंधन ने पैंडिग पड़े भत्तों के प्रति कोई भी उपायुक्त निर्णय नहीं लिया है और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीए एवं आइआर निगम के कार्यरत कर्मचारियों के बराबर नहीं किया गया है। वहीं पेंडिग डीए की अदायगी की प्रतीक्षा दिवाली के त्योहार के समय तक केवल प्रतीक्षा बनकर रह गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि प्रंबधन और सरकार ऐसा ही भेदभाद करती है तो भविष्य में सेवानिवृत्त कर्मचारी भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर सेवानिवृत कर्मचारियों में चंद्र सिंह, बाबू राम शर्मा, शौंकी लाल डंडा, कोषाध्यक्ष मोहन लाल, दिवान नेहटा, मुनु राम शर्मा, सनम राम, भादर सिंह नेगी, देवींदर सांजटा व मोहन लाल शर्मा शामिल रहे।पंचायत उपचुनाव 17 नवंबर को आनी। जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किन्हीं कारणों से खाली हुए जनप्रतिनिधियों के पदों के लिए निर्वाचन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं और इन ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों के खाली पदों के लिए नामांकन पत्र एक दाखिल करने की तिथियां पहली नवंबर से चार नवंबर सायं तीन बजे तक थी। पांच नवंबर को इन नामांकन पत्रों की जांच हुई तथा सात नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।  यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 17 नवंबर को होगा तथा इसी दिन शाम को मतगणना संपन्न करवा दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल्लू विकास खंड की ग्राम पंचायत शिलीराजगिरी में उपप्रधान के पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जबकि, नग्गर विकास खंड की ग्राम पंचायत हलाण,पिछलीहार और काईस में पंचायत सदस्य के एक-एक पद पर उपचुनाव होना है। इसी प्रकार विकास खंड कुल्लू में ग्राम पंचायत भल्याणी, रोट, कलैहली, जरड़ भुटठी कालोनी और डुघीलग, विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत कोट और शिल्ही में पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए उपचुनाव होगा। विकास खंड आनी में ग्राम पंचायत पलेही में पंचायत सदस्य के तीन और ग्राम पंचायत चवाई में एक सदस्य के लिए उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की घोषणा के साथ ही इन पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। उन्होंने सभी संभावित प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना करने की अपील की है। इस संदर्भ में आनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत। च्वाई में वार्ड शमशर से ज्ञान चंद,ग्राम पंचायत पलेही के वार्ड तांदी से सुभद्रा देवी, गोथना से शारदा देवी, च्रथवा से राकेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं । जबकि निरमंड के कोट पंचायत के देथवा से उताशन और शिल्ली पंचायत के वार्ड बशला से हीरा लाल निर्विरोध चुने गए हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App