सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटीं सायना

By: Nov 26th, 2019 11:13 am

भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।पिछले साल महिला सिंगल्स की उपविजेता सायना नेहवाल के टूर्नामेंट में खेले जाने को लेकर पहले से ही अटकलें लगायी जा रही थीं। आयोजन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने यूनीवार्ता को बताया कि सायना ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये नाम वापस लिया है।इससे पहले टोक्यो ओलपिंक के लिये पसीना बहा रही विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-300 टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया था।सिंधू और सायना के हट जाने से टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारत की चुनौती टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गयी है। सायना के हटने से स्थानीय खेल प्रेमियों को काफी निराशा हुई है जो सायना के कोर्ट पर उतरने का इंतजार कर रहे थे। सायना का हाल में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले छह टूर्नामेंटों में वह सिर्फ एक टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में ही पहुंच पायी हैं। पांच टूर्नामेंटों में वह पहले या दूसरे दौर में ही बाहर हो गयी हैं।आयोजन सचिव डा सुधरमा सिंह ने बताया कि सायना को छोड़ कर अधिकांश स्टार शटलर राजधानी लखनऊ पधार चुके है जिससे टूर्नामेंट का आकर्षण बरकरार रहेगा। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में एक दिसम्बर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप में पुरूष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल मुकाबले होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App