सोनालीका ने संवारा छाउनी कलां गांव

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

गांव के विकास पर खर्च किए 1.5 करोड़ रुपए, 2017 में लिया था गोद

होशियारपुर –भारत की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत जून, 2017 में ग्राम छाउनी कलां (होशियारपुर) को गोद लिया था। वाइस चेयरमैन सोनालीका समूह और पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री) अमृत सागर मित्तल ने शनिवार को औपचारिक रूप से अपग्रेडेड गांव छौनी कलां को जनता के सुपुर्द किया। तय कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा गांव को जनता के सुपुर्द किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नहीं आ सके। श्री मित्तल ने गांव की सरपंच दविंदर कौर को उद्घाटन का पर्दा उठाने का सम्मान दिया। हालांकि सीएम ने सिट्रस काउंटी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर सोनालीका होशियारपुर लेखक उत्सव के उद्घाटन सत्र में भाग लिया।  बता दें कि मई, 2017 में, छाउनी कलां के सरदार भगवंत सिंह के अनुरोध पर, सोनालीका समूह के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल द्वारा गांव छाउनी कलां को गोद लिया गया था और गांव के उत्थान पर 1.5 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की। जून, 2017 में सोलर लाइट की स्थापना के साथ काम शुरू हुआ। अब गांव को लगभग 100 सोलर लाइटों से रोशन किया गया है। गांव के सरकारी मिडिल स्कूल में तीन नए क्लास रूम, शौचालय, दो कार्यालय, रिकार्ड रूम, पेवर्स और टाइल्स बिछाए गए हैं। स्कूल भवन को भी बहुत अच्छे ढंग से रंगा गया है। पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्यूबवेल स्थापित किया है। इस अवसर पर डीसी  ईशा कालिया, एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति विधायक डा. राजकुमार, विधायक पवन कुमार अदिया, विधायक संगत सिंह गिलजियां, विधायक अरुण डोगरा, सोनालीका समूह के निदेशक विकास और वाणिज्यिक अक्षय सांगवान और होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे। सोनालीका की सीएसआर टीम के सदस्य जेएस चौहान, रजनीश कुमार संदल, अश्वनी शर्मा और नीरज मनोचा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App