सोलन के वार्ड नंबर चार से स्वाति विनर

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

सोलन – नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर चार के उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है। भाजपा समर्थित स्वाति ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी किरण को 217 मतों से पराजित किया। इस जीत के बाद नप सोलन में खाली पड़े पार्षद पद पर एक बार फिर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ही विराजमान हो गई हैं, जिससे भाजपा एक बार फिर से नप में सुदृढ़ हो गई है। रविवार को वार्ड नंबर-4 (चंबाघाट-सलोगड़ा) में मतदान हुआ था। इसके लिए जिला उद्यान कार्यालय चंबाघाट व पंचायत घर पड़ग में मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। वार्ड के कुल 2012 मतदाताओं में 1014 (50.39 प्रतिशत) ने अपने मत का प्रयोग किया। रविवार शाम को नगर परिषद हाल में मतगणना का कार्य आरंभ हुआ। इस दौरान एडीएम सोलन विवेक चंदेल भी मौजूद रहे। पहले मतदान केंद्र में ही स्वाति ने 336 मत हासिल कर जीत कि ओर कदम बढ़ा दिया। इस मतदान केंद्र में किरण को 171 मत प्राप्त हुए जबकि 7 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। इस घोषणा के बाद ही स्वाति समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना आरंभ कर दिया था। इसके पश्चात दूसरे मतदान केंद्र के परिणामों की घोषणा की गई। इसमें स्वाति को 275 और किरण को 223 मत हासिल हुए। इस केंद्र में 2 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने उपचुनाव के परिणामों की घोषणा की और बताया कि स्वाति ने कुल 611 और किरण को 394 मत हासिल हुए। रोहित राठौर ने बताया कि स्वाति ने इस उपचुनाव को 217 मतों के अंतर से जीत लिया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अमर सिंह ठाकुर, कुमारी शीला, राकेश शर्मा, सुषमा शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App