सोलन के स्वास्तिक ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

By: Nov 2nd, 2019 12:03 am

बिलासपुर – सोलन जिला के मूल निवासी और बिलासपुर के जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत डा. प्रवीण व डा. संदीपा के होनहार बेटे स्वास्तिक गर्ग ने याददाश्त (शार्प मेमेरी) में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। अमरीका की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्वास्तिक ने मात्र एक मिनट में 70 शब्दों को याद किया और सटीक जवाब भी दिया। बिलासपुर के नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले स्वास्तिक मूल रूप से सोलन जिला के सुबाथू के समीप नौरा-खंडोल गांव के निवासी हैं। स्वास्तिक ने बताया कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा है और कोई भी इसमें भाग ले सकता है। कंपनी ने उसे जो प्रश्नावली दी थी, उसका पूरा वीडियो बना कर भेजा गया और उस समय करीब 20-25 लोग भी उपस्थित थे। कंपनी ने पूरे वीडियो को देखने और यह तय करने के बाद कि इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, उसे प्रमाणपत्र जारी किया है। इससे पहले यह विश्व रिकार्ड एक मिनट में 50 शब्दों को याद रखने का था, जिसे उसने तोड़ा है। स्वास्तिक के अनुसार उससे तेज याददाश्त रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस रिकार्ड को कभी भी तोड़ सकता है। इससे पहले स्वास्तिक राइटिंग फास्टेस्ट पीरियोडिक्टेबल में भी विज्ञान के फार्मूले 83.38 सेकंड में लिख कर विश्व रिकार्ड बना चुके हैं, जबकि पहले यह रिकार्ड 89 सेकंड का था। डा. प्रवीण व डा. संदीपा का बेटा स्वास्तिक गर्ग आरंभ से ही विलक्षण प्रतिभा का धनी है। वर्तमान में वह बंगलूर की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। वर्ष 2017 में स्वास्तिक ने अमरीका की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शार्प मेमरी की ऑनलाइन परीक्षा दी थी, जिसका प्रमाणपत्र तीन दिन पहले ही उसे मिला है, जिसमें उसने याददाश्त के मामले में विश्व रिकार्ड कायम कर लिया है। स्वास्तिक का कहना है कि ध्यान व योग से कोई भी व्यक्ति अपनी याददाश्त को तेज कर सकता है। वह आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से जुड़े हुए हैं और उसके इंट्यूशन कोर्स से उनकी याददाश्त में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि मेमरी पर वह एक किताब भी लिख रहे हैं। उधर, स्वास्तिक के पिता डा. प्रवीण शर्मा और माता डा. संदीपा ने इस उपलब्धि पर होनहार बेटे को बधाई एवं सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

ऐसे बनाया कीर्तिमान

स्वास्तिक को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से याद करने के लिए 70 शब्द दिए। इन शब्दों को उसने एक मिनट में याद किया और सीधा व उल्टा बताने के अलावा बीच में कौन से क्रम पर कौन सा शब्द है, यह भी बता कर इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App