हटाई गई गांधी परिवार की SPG सुरक्षा, अब सिर्फ PM मोदी के पास बचा ये कवच

By: Nov 8th, 2019 6:53 pm

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है. सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में यह फैसला लिया गया है. दरअसल, अब नई व्यवस्था में गांधी परिवार (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) की सुरक्षा में SPG की जगह सीआरपीएफ कमांडो की Z+ सुरक्षा दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक यह सुरक्षा दस्ता उन तक पहुंच भी चुका है. जानकारी के अनुसार यह निर्णय सभी सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट्स के आधार पर लिया गया है. क्योंकि सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय में गांधी फैमिली पर किसी तरह के हमले की कोई धमकी या शंका नहीं थी. हर साल SPG सुरक्षा की समीक्षा होती है और हाल ही में की गई समीक्षा में गांधी परिवार को कम खतरे के संकेत दिए गए. ऐसे में सुरक्षा को अन्य सुरक्षाबलों द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है. गांधी परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App