हर दो साल में इन्वेस्टर्स मीट

By: Nov 18th, 2019 12:03 am

धर्मशाला में महाआयोजन के बाद सरकार का फैसला इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन अथॉरिटी को सौंपा जाएगा जिम्मा

शिमला –राज्य में इन्वेस्टर्स मीट की शुरुआत जयराम सरकार ने कर दी है और यह महाआयोजन बेहद सफल भी रहा है। हालांकि इसमें असली सफलता निवेश के धरातल पर उतरने के बाद ही मिलेगी, लेकिन फिर भी ऐसा आयोजन हिमाचल में पहली दफा किया गया है। इसकी सभी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी अदारे में ऐसा कार्यक्रम अभी तक नहीं हो सका है। ऐसे में अब सरकार यह निर्णय लेने जा रही है कि इस तरह की इन्वेस्टर्स मीट राज्य में हर दो साल बाद की जाएगी। यानी वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में एक और इन्वेस्टर्स मीट प्रदेश में करेगी। इससे पहले अपनी वर्तमान इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाते हुए सरकार निवेश को धरती पर उतारने में जुट गई है।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इसे लेकर फीडबैक ले ली है। यहां हर दो साल में इन्वेस्टर्स मीट का जिम्मा इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन अथॉरिटी (आईपीए) को सौंपा जाएगा, जिसके लिए सरकार विधानसभा के विंटर सेशन में विधेयक लाएगी। कानून बनाया जाएगा और नियम तय होंगे। सूत्र बताते हैं कि इन नियमों में हर दो साल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करने की शर्त रहेगी। इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन अथॉरिटी निजी क्षेत्र और सरकार के बीच में सेतू का काम करेगी, जो तय करेगी कि यहां किस तरह का निवेश कहां होगा। इसमें निजी क्षेत्र के लोगों को शामिल कर एक अलग विंग खड़ा होगा। सूत्र बताते हैं कि इसके नियम-कायदे जिनके अधीन यह काम करेगा, उस पर सोचा जा रहा है। अगले सप्ताह इसे लेकर अधिकारी चर्चा भी करेंगे और तय किया जाएगा कि क्या-क्या काम इस सैल को सौंपा जाए, क्योंकि सरकार के विभाग अपने रूटीन कार्यों में लगे हैं, लेकिन सरकार इससे कहीं अलग करना चाहती है, जिसके लिए उसे ढांचागत विकास करना जरूरी है।

सिर्फ निवेश करेंगे निवेशक

सीएम के सामने दो दिन पहले यह मामला रखा गया है, जिन्होंने जल्द इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन अथॉरिटी के गठन को कहा है। इसका ऐलान वह पहले भी कर चुके हैं, जिन्होंने इसके संचालन के नियमों को तय करने को कहा है। इसमें आईएएस अधिकारी मुखिया होगा, जिसके अधीन पूरा विंग खड़ा किया जाएगा। इनका काम निवेशकों से चर्चा कर यहां निवेश स्थापित करने का ही रहेगा, जो कोई दूसरा काम नहीं करेंगे। बहरहाल, इनकी जिम्मेदारी रहेगी कि हर दो साल में यहां इन्वेस्टर्स मीट हो, ताकि लगातार यहां निवेशक आते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App