हर स्टाल पर डटे रहे आईएएस अधिकारी 

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

प्रदर्शनी में मुख्य सचिव ने पीएम को एक-एक स्टाल पर दी जानकारी

धर्मशाला – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखने गए। यहां हिमाचल सरकार के लगभग सभी विभागों ने प्रदर्शनी के माध्यम से अपने काम को बताया और हिमाचल में उपलब्ध संसाधनों को बखूबी दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी में घूमते हुए पर्यावरण विभाग के स्टाल पर रुके, यहां प्लास्टिक कचरे से ऊर्जा निर्माण दिखाया गया था, जिसमें पीएम ने गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा हैंडी क्राफ्ट एंड हैंडलूम की बेहतरीन प्रस्तुति को देखने के लिए भी पीएम कुछ क्षण रुक गए। अहम बात है कि हरेक सरकारी विभाग के स्टाल में खुद विभाग के सचिव जो कि आईएएस रैंक के हैं, वे मौजूद थे। पीएम यदि कुछ जानकारी लेना चाहते, तो आईएएस अधिकारी उन्हें स्टाल पर विस्तृत सूचना देने के लिए तैनात थे। पीएम के साथ राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह थे। खास बात यह भी है कि प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी ने यहां लगे हरेक स्टाल में लगी प्रदर्शनी के बारे में पीएम को बताया। बाद में प्रधानमंत्री के स्वागत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें देवरथ देकर सम्मानित किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App