हवाओं ने घरों में कैद किए लोग

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

 शिमला में 16 नवंबर तक बारिश के साथ बर्फबारी के आसार

शिमला हिल्सक्वीन शिमला में शाम के समय ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। दोपहर को जहां धूप से राहत तो शाम चार बजे के बाद एक दम बादलों के घिरने से लोगों को ठंडक का भी एहसास हो रहा है। शिमला में ठंड इतनी बढ़ गई है कि स्थानीय लोगों ने हीटर तक निकाल दिए हैं। इसके साथ ही बाजारों में भी चार बजे के बाद ठंड से बचने के लिए दुकानदारों द्वारा आग जलाकर ठंड को दूर किया जा रहा है। शिमला शहर में मौसम में एकदम आए बदलाव की वजह से इस बार बर्फबारी भी जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार क्रिसमस से पहले ही शिमला सहित जिला के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मंगलवार को भी शिमला का मौसम ठंडा रहा। हालांकि दोपहर को कुछ घंटों की धूप से लोगों ने राहत भी ली। हिमाचल प्रदेश में मौसम में हो रहे इस बदलाव से पर्यटकों के चेहरे भी खुश हो गए हैं। पर्यटकों की लाइव बर्फबारी देखने की उम्मीद उन्हें बार-बार हिमाचल के मौसम की अपडेट लेेने के लिए मजबूर कर रही है। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों के कई पर्यटकों ने तो अभी से ही क्रिसमस व दिसंबर में बर्फबारी देखने के लिए बुकिंग करवा दी है। इसके साथ शिमला की हसीन ठंडी वादियों का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों भी रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़ साफ देखी जा सकती है।

बाजारों में तरह तरह के गर्म कपड़े

ठंडक को दूर करने के लिए शिमला के माल, लोअर बाजार व अन्य छोटे बड़े बाजारों में तरह तरह के गर्म कपड़े लोगों को लुभाने के लिए आए हैं। मार्केट में सबसे ज्यादा सर्दियों के मौसम में युवाओं से लेकर  हर वर्ग के लोग ऊन के गर्म कपड़े खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App