हिमाचली कलाकारों ने बीड़ में जमाया रंग

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

पालमपुर –सर्दियों का वेलकम बीड़ में कांगड़ी धाम के चटकारों और शानदार शाम संगीत के साथ हुआ। पर्यटकों की पहली पसंद बीड़ के मंकी मड होस्टल में ‘बांकी बिट्टी’ और ‘हिमाचली कलाग्राम’ ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इवेंट ‘सयाल इज़ हेयर’ में खूब धमाल मची। दिन में नगरोटा की बांकी बिट्टी उर्फ अंजलि ने विजुअल स्टोरी टेलिंग के साथ लोगों को कॉमिक्स बनाने के गुर सिखाए। वर्कशॉप में प्रदेश भर के युवाओं ने भाग लिया। इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही बांकी बिट्टी ने इस दौरान अपनी कला समझने और उसे आगे बढ़ाने के विचार साझा किए। वहीं, शाम को हसीन बनाने में पहाड़ी कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। किसी ने बांसुरी, तो किसी ने गिटार से ऐसी धुनें बजाईं कि हर कोई थिरकता नज़र आया। मोहित चौहान के गाए गाने ‘पुच्छे अम्मा मेरी’ को संगीत देने वाले गौरव गुलेरिया ने गिटार के साथ दमदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा पालमपुर के बांसुरी वादक पंकज का तो हर कोई दीवाना हो गया। गायक जतिन ने शिव तांडव पेश कर दशर्कों के रोंगटे खड़े कर दिए। देवभूमि एक्सप्रेस बैंड से हर्ष और अक्षित ने पहाड़ी गानों पर खूब धमाल पालमपुर के हिमांशु ने खुद के लिखे गाने सुनाए, तो वहीं एंकर पवन डरागटा ने भी खूब रौनक लगाई। इसके अलावा पालमपुर के अरुण ने स्पैनिश गिटार से सबको चकित कर दिया। इस बारे में आयोजक अमित मिन्हास का कहना है कि वह हमेशा आर्ट और आर्टिस्ट के सहयोग के लिए आगे रहे हैं और रहेंगे। बता दें कि उनकी तरफ से कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर ‘हिमाचली कलाग्राम’ ग्रुप के को-फाउंडर सुमित मिन्हास, चित्रकार अभय, गायक सर्वज्ञ, काजल और सुदेश मौजूद रहे। मज़ा तो तब आया, जब हिंदी में बीए कर रही फ्रांस की एलेन ने पहाड़ी में गाना गाने की कोशिश की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App