हिमाचली धुनों पर खूब थिरका रामपुर

By: Nov 14th, 2019 12:03 am

लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान-राजीव शर्मा ने मचाया धमाल

रामपुर बुशहर – अंतराष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही। इस दौरान लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर मेला कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। इसमें सबसे पहले एनडोर्ट पब्लिक स्कूल चाटी और आर्य पब्लिक स्कूल खनेरी ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड कालेज नोगली, देवभूमि पब्लिक स्कूल जगातखाना, प्राइमरी स्कूल बखन, सकरेरियम पब्लिक स्कूल चाटी व सनशाइन पब्लिक स्कूल रामपुर के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम पेश किए। लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किए। इसमें ऋत्विक, मन्नत नेगी, ऊषा, बबीता, रजत जिंटा, सुनीता नेगी, सरला दांगी, हितेश कुमार, अंत्रा गुप्ता, अदिति पटियाल, मदन मंधी, ऊमा दत्त शर्मा ने प्रस्तुति दी। इसके पश्चात बगारी ब्रदर्ज, प्रभा, आर्यन शर्मा, अमन राठौर, किशोर कुमार, दीपक बुशहरी, किरन कश्यप, राजेंद्र कुमार, टीआर कश्यप, नितिका नेगी, मोहन नेगी, रिशी कुमार शर्मा, राम किशन, चेत राम कलसी, श्रुति शर्मा, बाल कृष्ण शर्मा, जेएम नेगी, रोहित कुल्ला, जितेंद्र कुमार, संजीवनी, ऊमेश, प्रवीन कुमार, सावन सोनी, राजीव सिंह नेगी, इंदू बाला, रणधीर व किरन चौहान ने कार्यक्रम पेश किए। इसी कड़ी में अगली प्रस्तुति सुरभी कला मंच की रही। इसके बाद चूढे़श्वर सांस्कृतिक दल शिमला की शांति हेटा, संजय राजटू, वेद प्रकाश, बाबू राम आजाद, चंद्र कला, चरण दास, जीआर टेक्टा, श्यामू व महेंद्र राठौर ने प्रस्तुति दी। इसके बाद डिंपल ठाकुर ने अपने गाने चादरू, नोए-नोए गाने, इंद्रु बहुआ, सुरमणिए व अपने अन्य गानों को पेश कर दर्शकों को खूब नचाया। राजीव शर्मा ने रूमती टू रती राम, चल रोहडू जातरे, ठंडा  पानी रे पिलाए, नाटी मजेदार, भाभी री बहन आदि गाने पेश किए। तीसरे सांस्कृतिक संध्या में अंतिम प्रस्तुति पहाड़ी गानों के जाने-माने कलाकार विक्की चौहान की रही। विक्की ने सही पकड़े हैं, रब्बा ओ रब्बा, पहाड़ी वंदे, गपशप, बस तेरे चोरचे, सेल्फी, झुमके-झुमके आदि गाने पेश कर खूब समां बांधा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App