हिमाचल में कॉलगर्ल्स की ऑनलाइन सप्लाई!

By: Nov 4th, 2019 12:30 am

नाहन –देवभूमि हिमाचल को देह व्यापार के नाम पर कलंकित करने का प्रयास किया जा रहा है। हिमाचल के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन कॉलगर्ल उपलब्ध करवाने की सौदेबाजी सोशल वेबसाइट पर हो रही है तथा इसमें हिमाचल के लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों व कस्बों को सीधेतौर पर शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर ऐसी वेबसाइट का खुलासा हुआ है, जिसमें हिमाचल के लगभग सभी छोटे व बड़े शहरों व कस्बों में आने वाले पर्यटकों के लिए ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करवाने की सौदेबाजी की जा रही है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि ‘पिंक एस्कॉर्ट’ नाम की वेबसाइट में शिमला, मनाली, नाहन, कालाअंब, सोलन, कसौली, बद्दी, कांगड़ा, डलहौजी, पालमपुर, कसोल के अलावा मकलोडगंज समेत तमाम शहरों के लिए कॉलगर्ल बुकिंग के लिए लड़कियों के बाकायदा संपर्क नंबर दिए गए हैं। बता दें कि नाहन के अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में भी देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। सोशल साइट पर कॉलगर्ल इन कालाअंब, माही एस्कोट सर्विस, कॉल गर्ल इन नाहन के अलावा प्रदेश के लगभग दो दर्जन से अधिक शहरों में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट पर देह व्यापार शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस की नजर में यह मामला आ गया है तथा पुलिस ने इसके लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों भी कालाअंब स्थित कालाअंब रिजॉर्ट में ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया था, जिसमें सिरमौर पुलिस ने यमुनानगर के देह व्यापार के दलाल यशु को सलाखों के पीछे भेजा था। बताया जा रहा है कि यशु ने करोड़ों रुपए की संपत्ति देह व्यापार से बनाई है। जानकारी के मुताबिक पिंक एस्कॉर्ट नाम की वेबसाइट मुंबई से चलाई जा रही है तथा इसमें हिमाचल के भी सभी शहरों में कॉल गर्ल व एस्कॉर्ट सेवा का झांसा दिया जा रहा है। यही नहीं वेबसाइट पर मोबाइल नंबर व व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क के तरीके भी बताए गए हैं। जानकारों का कहना है कि यदि शीघ्र ऐसी सोशल वेबसाइट पर शिकंजा नहीं कसा गया तो देवभूमि हिमाचल आने वाले पर्यटकों पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App