हॉटस्टार पर ‘छप्पर फाड़ के’ को दमदार रिस्पांस

By: Nov 4th, 2019 12:05 am

 रिलीज होते ही छाई ‘मिस हिमाचल 2011’ शीतल ठाकुर की फिल्म

 ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मंच से सफर की शुरुआत

कांगड़ा –‘मिस हिमाचल-2011’ शीतल ठाकुर ने एक्टिंग के दम पर बालीवुड में अपनी अलग पहचान कायम कर ली है। 12 नवंबर, 1991 को मेहर सिंह वर्मा व अनीता वर्मा के घर बिलासपुर में जन्मी शीतल इंजीनियर बनना चाहती थी, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ का खिताब जीतने के बाद उसने मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र को चुना और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। देश के बड़े ब्रांड के शूट करने के बाद पंजाबी फिल्म ‘बंबू काट’, जो कि 2013 में रिलीज हुई, उसमें शीतल ने मुख्य किरदार निभाया। फिल्म को वर्ष 2014 में बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। 2014 में हिंदी फिल्म ‘ब्रिज मोहन अमर रहे’ भी कामयाब रही। अब 18 अक्तूबर को शीतल की हॉटस्टार पर अप स्टार्ट्स और नेटफ्लिक्स पर ‘छप्पर फाड़ के’ रिलीज हुई, जिसे दमदार रिस्पांस मिला है। ‘छप्पर फाड़’ के एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी एक साधारण परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है। मगर इस परिवार को जब पांच करोड़ की लॉटरी लगती है, तो एक दम से इस परिवार का रहन -सहन ओर सोच समझ बदल जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से पैसा इनसान को बदल देता है और कैसे रिश्तों में दरार डाल देता है।

‘मिस हिमाचल’ का मंच टर्निंग प्वाइंट

साल 2014 से मुंबई में ख्याति पा रही शीतल ‘मिस हिमाचल’ के मंच को अपना टर्निंग प्वाइंट मानती हैं। वे कहती हैं कि ‘मिस हिमाचल’ का मंच मिलने के बाद उन्हें दिल्ली में ब्रांड शूट करने का मौका मिला। बेहतर काम करना शीतल की मंजिल में शुमार है। आगे बढ़ने में माता-पिता, भाई युवराज व बहन शिवानी का उन्हें हमेशा सपोर्ट मिला है। तब्बू, ओम पुरी और अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाली शीतल को ट्रैवलिंग और किताबें पढ़ने का शौक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App