होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू

By: Nov 25th, 2019 12:02 am

मौसम के करवट बदलते ही प्रदेश में सैलानियों की बहार

शिमला – हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट लेते ही विंटर सीजन ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। हालांकि वीकेंड पर हर सप्ताह काफी संख्या में ेबाहरी राज्यों से सैलानी शिमला सहित राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों में पहुंच रहे हैं, मगर मौैसम के मिजाज देखकर सैलानी प्रदेश की सर्द फिजाओं में क्रिसमस व नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए एडवांस में बुकिग करने लगे हैं। ऐसे में इस विंटर सीजन के दौरान हिमाचल में भारी तादाद में सैलानियों के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। वीकेंड पर शिमला, मनाली, कुल्लू, डलहौजी व धर्मशाला के होटलों में सैलानियों की आक्यूपेंसी से 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई है। इसके अलावा भी सैलानी प्रदेश की सैरगाहों में पहुंच रहे हैं। गौर हो कि इन दिनों राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। निचले क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो रही है। वहीं, राज्य में समय से पहले मौसम में करवट आने से सैलानियों ने सर्दियों के दौरान प्रदेश के रमणीक स्थलों पर छुट्टियां बिताने के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग करनी शुरू कर दी है।  टूरिज्म एंड स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष के लिए शिमला के होटलों में एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है।

क्रिसमस-नववर्ष पर परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन

क्रि समस व नववर्ष के दौरान सैलानियों की होटलों में विशेष आवभगत की जाएगी। सैलानियों को होटलों में हिमाचली पकवान परोसे जाएंगे। वहीं, सैलानियोें के मनोरंजन के लिए डीजे डास को भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कई होटलों में फैशन प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार चल रहा है। होटलों में सैलानियों को विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए एसोसिएशन ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें  तो जिला शिमला में दिसंबर माह के दौरान बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं, आने वाले दिनों में प्रदेश की सैरगाहों में जल्द ही सैलानियोें के आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App