232 करोड़ से बनेगा पाड़छू चेक डैम

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

धर्मपुर – सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा देने के लिए पाड़छू गांव में सतियार खड्ड पर चेक डैम बनाया जाएगा। इस चेक डैम के निर्माण पर 232 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका प्राकलन डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जानकारी बुधवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत विभिन्न जगहों पर आयोजित जनसमस्या निवारण शिविरों में लोगों से बातचीत के दौरान दी। इस मौके उन्होंने जनसमस्याएं सुनीं एवं उनका मौके पर निपटारा भी किया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 40 मीटर ऊंचे बनने वाले पाड़छू चेक डैम से क्षेत्र की दो दर्जन के करीब पंचायतों को लाभ होगा। इससे इन पंचायतों की लगभग 2305 हैक्टेयर भूमि को समुचित सिंचाई सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र की सज्जायो पिपलू, सधोट, दरबाड़, चोलथरा, रखोह, धारपा, रोपड़ी और बरच्छबाड़ इत्यादि पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। इससे पहले, महेंद्र सिंह ठाकुर ने पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाली कोठी से बंगवारी सड़क का शिलान्यास, दस लाख रुपए से बनने वाली जंदरू खुर्द सड़क का भूमिपूजन, पांच लाख रुपए की लागत से  बनने वाली पानिहौर से स्कूल तक  सड़क का भूमिपूजन और 156 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ढली सैण बकारटा सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने माता मनसा देवी सराय भवन के लिए पांच लाख तथा पनिहौर से ठोडी सड़क के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App