31 दिसंबर तक करवाएं  पंजीकरण

By: Nov 21st, 2019 12:02 am

पंचकूला  – जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों का नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करवाया है, उनके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने 2002 से पहले बच्चों का नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का समय 31 दिसंबर तक का समय दिया है। बता दें की अब 2002 से पहले जन्मे बच्चों का नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज करवाना होगा। ऐसा न करने वाले अभिभावकों पर स्वास्थ्य विभाग कोई मेहरबानी नहीं करेगा। जरूरी कागजात दिखाकर अभिभावक बच्चे का नाम सरल केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं। विभाग ने 2002 से पहले जन्मे बच्चों का नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए पांच साल का समय दिया था, लेकिन इसके बाद भी लोग अपने बच्चों के नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज करवाने नहीं आए। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतते हुए नाम दर्ज करवाने का समय 31 दिसंबर रख दिया। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सीएमओ को पत्र लिखा की 31 दिसंबर के बाद किसी भी बच्चे का नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाएगा। कुछ साल पहले जब स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो सामने आया की वर्ष 2002 से पहले के ऐसे हजारों केस थे, जिसमें नाम का कॉलम खाली छोड़ा गया था। बच्चे के नाम की जगह उसकी जन्म तिथि या फिर माता-पिता का ही नाम लिखा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने 2002 से पहले जन्मे बच्चों का नाम पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का समय पांच साल रख दिया, लेकिन उसके बाद भी  नाम दर्ज नहीं करवाए, जिससे थककर विभाग ने नाम दर्ज करवाने का समय 31 दिंसबर तक दिया है।

अभिभावकों को होती है परेशानी

जब बच्चा स्कूल में बोर्ड कक्षा में पहुंच जाता है, तो जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उसका बोर्ड कक्षा में एनरोलमेंट नहीं हो पाता, जिससे बाद में अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App