3793 ने दी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

25 परीक्षा केंद्रो में कांगड़ा से तीन ब्रांचों पालमपुर, नूरपुर व कांगड़ा के छात्रों ने आजमाया भाग्य

पालमपुर –हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा रविवार को कांगड़ा जिला मेंं हिमोत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2019 आयोजित हुई। 25 परीक्षा केंद्रो में कांगड़ा जिला से तीन ब्रांचों पालमपुर, नूरपुर व कांगड़ा से कुल 3793 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें नूरपुर ब्रांच से 15 परीक्षा केंद्रो में कुल 2745 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें आठवीं से 804, नवमीं से 1007, दसवीं से 934 बच्चे शामिल हैं। पालमपुर ब्रांच में चार परीक्षा केंद्रों में कुल 203 बच्चे परीक्षा में बैठे, जिसमें आठवीं से 45, नवमीं से 75, दसवीं से 83 बच्चे शामिल हैं। इसी तरह कांगड़ा शाखा के तहत 6 परीक्षा केंद्रो मे ंकुल 845 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें आठवीं से 258, नवमीं से 295, दसवीं से 292 बच्चे शामिल हैं। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के प्रादेशिक संयुक्त सचिव मनोज, अश्वनी, ई.एसएस रियात, एमएल कौंडल ने दी। पालमपुर एरिया से सीनियर सकैंडरी स्कूल घराना में 44, खलेत में 27, थूरल में 90, गग्गल में 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। धर्मशाला-कांगड़ा एरिया से माडल नर्सरी सीसे स्कूल नगरोटा बगवां में 93, जीएवी पीएस कांगड़ा में 364, रैनवों इंटरनेशनल पीएस नगरोटा बगवां में 162, आदर्श पीएस कहोला में 73, ग्रीन हिल हाई स्कूल सहोरा बाला में 23,धर्मपाल सोनी मेमोरियल डीपीएवी कान्वेंट स्कूल गुप्त गंगा में 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।  नूरपुर शाखा के तहत वरिमापा सदवां में 100, रोज पीएस सुलियाली में 207, लदौरी में 195, आईपीए पीएस नूरपुर में 259, नूरपुर पीएस नूरपुर में 395, जीएसएसएस जसूर में 102, एमसीएस राजा का बाग में 103, घनोह में 118, पीएस गनोह में 101,एचआरएम एसएस रेहान में 235, जीजी एचएस रेहान में 264, सिद्वपुर घार में 95,वरिपामा जवाली में 436, गंगथ में 40, राजा का तालाब में 95 छात्रों ने परीक्षा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App