दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटी दमघोंटू हवा

By: Nov 13th, 2019 12:03 am

स्मॉग की चादर छाई, आनंद विहार-रोहिणी सबसे ज्यादा प्रदूषित

नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले कुछ दिनों से राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन मंगलवार की सुबह उठे एक बार फिर से सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के पूरे इलाके में एक बार फिर से स्मॉग की चादर छाई रही। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जो 300 और 250 के करीब आ चुका था, अब वह फिर से 450 के आसपास जा पहुंचा। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक नेशनल कैपिटल में सुबह 8ः30 के करीब इंडेक्स औसतन 376 के करीब रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। धीरपुर में एक्यूआई 388 है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास यह 382 था। इसके अलावा लोदी रोड और आईआईटी दिल्ली में यह क्रमशः 360 और 369 के स्तर पर बना रहा। मौसम में हल्की ठंडक बढ़ने और हवा में तेजी न होने के चलते इस समस्या से फिलहाल निजात मिलना भी मुश्किल लग रहा है। आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाले आनंद विहार में एक बार फिर से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 441 तक पहुंच गया है, जो दिल्ली में सबसे ज्यादा है। बस अड्डा होने और दूसरे राज्यों की बसों के आने-जाने से भी यहां समस्या ज्यादा है। बता दें कि यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों की सैकड़ों बसों का यहां आवागमन होता है, जो डीजल से ही चलती हैं। आनंद विहार के अलावा दिल्ली के ही रोहिणी में इंडेक्स 440 के स्तर पर है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एयरक्वॉलिटी इंडेक्स 441 दर्ज किया गया है, जो बेहद खतरनाक है। यही नहीं शहर के वसुंधरा में तो इसका लेवल 455 के करीब पाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App